टीसीआईएल के बारे मेंटीसीआईएल दूरसंचार विभाग (डीओटी), संचार मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन एक पूर्ण स्वामित्व वाला भारत सरकार का सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है। एक प्रमुख इंजीनियरिंग और परामर्शी कंपनी के रूप में टीसीआईएल की स्थापना 1978 में दुनियाभर के विकासशील देशों में दूरसंचार, सिविल और सूचना प्रौद्योगिकी के सभी क्षेत्रों में भारतीय दूरसंचार विशेषज्ञता प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। कंपनी को स्विचिंग, पारेषण प्रणालियों, सेल्युलर सेवाओं, ग्रामीण दूरसंचार, ऑप्टिकल फाइबर आधारित बैकबोन पारेषण प्रणालियों, सूचना प्रौद्योगिकी और नेटवर्किंग समाधानों, अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर, ई-अभिशासन, थ्रीजी नेटवर्क, वाईमैक्स प्रौद्योगिकी और सिविल अवसंरचना परियोजनाओं के कार्यान्वयन में विशेषज्ञता प्राप्त है। |
दृष्टिपथ"दूरसंचार तथा सूचना प्रौद्योगिकी सेवा क्षेत्र में टर्नकी आधार पर विश्वभर में संचार समाधान प्रदान करने में उत्कृष्टता प्राप्त करना और अग्रणी बने रहना तथा उत्कृष्ट अवसंरचना सुविधाएं प्रदान करते हुए विशेष रूप से उच्च प्रौद्योगिकीय क्षेत्रों में विविधीकरण करना । " लक्ष्य"प्रौद्योगिकी में अवसरों का पूर्वानुमान करते हुए सूचना व संचार प्रौद्योगिकी, विद्युत और अवसंरचना क्षेत्रों में विश्वभर में समाधान प्रदान करने में उत्कृष्टता प्राप्त करना। " |
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का वक्तव्य
टीसीआईएल परिवार के मेरे साथियों, मेरे सहभागियों और प्यारे मित्रों, |